शुक्रवार, 25 दिसंबर 2009
आप किसे संतुष्ट कर रहे हो
आप किसे संतुष्ट कर रहे हो ....................
आपने कभी सोचा है कि आपको अगर एक दिन खाना नहीं मिले तो आप कितने व्याकुल हो जाते है और थोड़ी देर पानी नहीं मिले तो आपकी क्यो हालत हो जाती है क्योंकि ये आपके शरीर को चलाने के लियें जरूरी है , पर आपका इन पर कण्ट्रोल नहीं है , इनका आप पर कण्ट्रोल है ये नहीं मिले तो आप अपना पराया सब भूल जाते है । आपका ज्यादातर समय तो अपने शारीर कि आवश्यकताओ को पूरा करने में चला जाता है तो फिर आप अध्यात्म कि तरफ कब ध्यान दोगे जो कि वास्तव में जरूरी है
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
3 टिप्पणियां:
बढ़िया पोस्ट।आभार।
अध्यात्म कि तरफ कब ध्यान दोगे?
पियु्ष जी यह एक यक्ष प्रश्न है।
अध्य+आत्म = अध्यात्म-स्वयं को जानना
स्वयं को जानने के पश्चात व्यक्ति पुरी दुनिया को जान जाता है। ऐसा हमारे शास्त्रों मे कहा गया है।
मुमुक्षु ही इस राह पर चलते हैं, जिन्हे चाह होती है,
बढिया पोस्ट, आभार
वर्ड वेरिफ़िकेशन हटा दें तो ठीक रहेगा।
आपको और ललित जी को पढ़कर चिन्तन में लग गया हूँ.
एक टिप्पणी भेजें