गुरुवार, 10 सितंबर 2009
ध्यान लगाने पर भी कुछ मिलता ? नही.
ॐ साईं राम
जी हाँ हम लोग अक्सर शिकायत करते है की हम रोज़ सुबह ध्यान लगाने की कोशिश करते है या हमें हमारे बड़ेबुजुर्गो द्वारा समझाया जाता है की सुबह सुबह ध्यान लगना चाहियें .........
पर फिर भी कुछ नही होता ..........क्यों ?
इसका जवाब है की हम सही ध्यान नही लगाते, तो फिर सही ध्यान में क्या हैं .......
हमारी आत्मा इस शरीर में सातों चक्रो में भ्रमण करती है और आपको ध्यान भी उसी पर लगाना चाहियें ....
पर ये कोई नही बताता की आत्मा कब यानि किस समय २४ घंटो में किस चक्र में रहती है ....
और इसीलियें आपको अभी तक धयन का फल मिला नहीं , क्योंकि जब आप ध्यान लगते है तो आप समझते हैंकी आपको सिर्फ़ आँखों के बिच में ही ध्यान केन्द्रित करना हैं पर हो सकता है की उस समय आपकी आत्मा याजीवात्मा आपके मूलाधार चक्र में हो या और किसी चक्र में .....................................
और आप आँखों के बिच में ही ध्यान केंद्रित करते है तो आपको ध्यान का फल कहाँ से मिलेगा .....
और यदि आप सही ध्यान लगाने में सफल हो जाते है तो फिर देखियें आप संपूर्ण जगत के मालिक बन जातेहैं............
तो अब से ऐसे अध्यात्मिक गुरु की तलाश शुरू कर देना है जो की आपको ये सब बताय..........
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें