रविवार, 7 नवंबर 2010
भगवन क्या है ...................
इसलियें कहता हूँ कि अगर आप किसी मंदिर में भगवन से मिलने जाते है तो आप वाकई में भगवन से मिलने नहीं उनकी शक्तियो से जो कि इस स्रष्टि को बनाने , चलाने , और संहार करने के लियें उस भगवन ने बनायीं है .....समझ रहे हो ना ..........
मंगलवार, 12 अक्टूबर 2010
निर्विकार होना बहूत मुश्किल है पर
इसका मतलब ये नहीं है कि आपको ये सब नहीं करना है आपको ये सब करना है पार इन सब को समझते हुएं ,
आपको एक काम करना है , कुछ नहीं करना है.......................
आसानी से समझ से आने वाली बात नहीं है यह कि क्यो नहीं करना ही क्या नहीं करना ही ......
पर इसे समझने के लियें आपको गहरी समझ होना जरूरी है , जब आप ये समझ जायेंगे तो आपको पता लग जायेंगा कि जिंदगी का असली मकसद क्या है मोक्ष को पाना , भगवान् को पाना और भी बहूत कुछ ............. या फिर निर्विकार हो जाना ......... जहा ना कोई चाहत है , ना कोई तमन्ना है , ना कोई मोक्ष , जन्म, म्रत्यु ,............
बस शुन्य ही ...पर शुन्य भी तो नहीं ही कुछा भी नहीं ......
आप सोचोगे तो फिर क्या मतलब ............
अरे बहूत मतलब ही , ये आपको एक ऐसे मार्ग पर प्रशस्त करेंगे जिस पर आप चलोगे तो साधारण इन्सान बनकर ही पर आप वो जगह , चीज़े पा लोगे जो इन सब से परे ही .............
जय गुरुदेव
मंगलवार, 30 मार्च 2010
शुभ प्राप्ति के लियें शुभेच्छा जरूरी है ........
शुभ प्राप्ति के लियें शुभेच्छा जरूरी है ........
हमेशा शुभ शुभ सोचो तो तुम्हारा शुभ होगा , अमंगल भी मंगल हो जायेगा .....